डीआरएम ने 21 रेल संरक्षा कर्मियों को किया सम्मानित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय सभागार में सोमवार को डीआरएम गौरव अग्रवाल ने एडीआरएम (इंफ्रा) भुवनेश सिंह व सीनियर डीएसओ डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, सीनियर डीएमई समन्वय गौरव गुप्ता, सीनियर डीओएम प्रसन्न कात्यायन, सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव व मंडल के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षित और संरक्षित रेल संचलन में अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले 21 रेल संरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया।
जिसमें आनन्द कुमार पाल, ट्रैकमेन्टेनर सीतापुर, प्रकाश कन्नौजिया, ट्रैकमेन्टेनर-सीतापुर, सन्तोष कुमार गौड, सिगनल अनुरक्षक गोरखपुर, सुजय त्रिपाठी, सीसेई/समाडि गोरखपुर, अभिषेक यादव, सीसेई/विद्युत/वातायान/गोरखपुर, महबूब आलम, टेक्नी गोरखपुर,मनीष कुमार, लोको पायलट मेल/एक्सप्रेस एकीकृत लाबी/लखनऊ जं., व राम रंजन चौबे, लोको पायलट मेल/एक्सप्रेस/एकीकृत लॉबी/गोरखपुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डीआरएम ने अपने संबोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित ट्रैन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है।
टिप्पणियां