गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही से मेरी जान को खतरा : डाॅ. बीपी त्यागी
डाॅ. बीपी त्यागी ने आई एम ए की प्रेस वार्ता में कमिश्नर को किया फोन आवाज़ आई मैं पीआरओ बोल रहा हूँ साहब मीटिंग में हैं गाजियाबाद। (तरूणमित्र) डाॅक्टर बीपी त्यागी का आई एम ए की प्रेस वार्ता में छलका दर्द, मीडिया से रूबरू होते हुए डाॅ. त्यागी ने कहा कि मेरी जान खतरे में है लेकिन गाजियाबाद पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, आई एम ए की प्रेस वार्ता के बीच जब डॉक्टर बी पी त्यागी ने अचानक कुछ ऐसा कर दिया जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल सभी डॉक्टर बारी-बारी से कोलकाता में हुए महिला डाॅ. के साथ जधन्य वारदात पर अपने विचार रख रहे थे साथ ही अपनी-अपनी बात को मीडिया तक पहुंचा रहे थे इसी बीच जब मंच पर डॉक्टर बीपी त्यागी को उनकी बात कहने के लिए बुलाया गया तब डॉ. त्यागी ने जेब से मोबाइल निकाला और सीधा पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद को फोन लगा दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद का फोन उनके पीआरओ ने उठाया और कहा कि साहब अभी मीटिंग में है और बात नहीं हो सकती, इस पर डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा कि मैं पिछले 5 दिन से लगातार पुलिस कमिश्नर को फोन कर रहा हूं क्या वह हर समय मीटिंग में ही व्यस्त रहते हैं ऐसे में उनकी जिम्मेदारी कौन संभालेगा और कानून व्यवस्था को सुचारू कौन बनाएगा क्योंकि एक जिला बदर गुंडा 2 महीने से मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है और पुलिस हाथ पैर हाथ रख कर बैठी है। इस बात को लेकर आई एम ए सभागार में मौजूद सभी डॉक्टर ने डॉ. बीपी त्यागी को आश्वासन दिया कि आई एम ए उनके साथ है और वह जब भी चाहेंगे इस मामले में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस मामले को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। डाॅ. बीपी त्यागी ने कहा कि यह सोचनीय विषय है कि एक डाॅक्टर को एक जिलाबदर के द्वारा धमकी मिल रही है बावजूद इसके वह लगातार अपनी सुरक्षा के प्रति पुलिस कमिश्नर को अपनी आपबीती बताना चाहते हैं लेकिन कमिश्नर अजय मिश्र से बात ना हो पाना आखिर किस ओर इशारा कर रहा है यह समझने वाली बात है। उन्होंने बताया कि कि वह कंपलेंड भी कर चुके हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना उन्हें परेशान कर रही है, डाॅक्टर त्यागी ने कहा कि आखिर वह जाएं तो कहां जाएं, लेकिन डाॅ. बीपी त्यागी को आई एम ए का साथ मिला इसको लेकर अब वह पूरी तरह से इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि अब वह अकेले नहीं हैं।
टिप्पणियां