पंच तत्व में विलीन हुए डॉ.नित्यानंद
फार्मासिस्ट फेडरेशन ने व्यक्त की शोक संवेदना
लखनऊ। फार्मा जगत के पितामह कहे जाने वाले प्रोफेसर डॉ.नित्यानंद पंच तत्व में विलीन हो गये । सोमवार को भैसाकुंड के विद्युत शवदाह में अंतिम संस्कार किया गया । जिसमें लोगों ने उन्हें नम आंखों से ईश्वर के श्री चरणों में स्थान देने और परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की।
बता दें कि डॉ.नित्यानंद केजीएमयू कुलपति और निदेशक आरएमएल प्रो.सोनिया नित्यानंद के पिता है। डॉ.नित्यानंद बतौर सीडीआरआई में औषधि अनुसंधान के महान वैज्ञानिक रहे। जिसमें उन्होंने सबसे सस्ती दवा गर्भ निरोधक गोली सहेली की खोज की थी।
उन्होंने लगातार औषधि अनुसंधान करते हुए लोगों को अनेक बीमारियों से बचाने में अहम योगदान देने का कार्य किया। वहीं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और स्टेट फामेर्सी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो नित्यानंद देश की अमूल्य धरोहर थे । उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लगातार औषधि अनुसंधान कार्य करते हुए देश का नाम ऊंचा किया। जिसकी कमी की भरपाई नहीं की जा सकती।
टिप्पणियां