चौपाल में चर्चा, पीडीए ही लोकतंत्र का भविष्य

मोहनलालगंज के ग्राम मानखेड़ा कनकहा में लगाई गई पीडीए चौपाल

चौपाल में चर्चा, पीडीए ही लोकतंत्र का भविष्य

लखनऊ। मोहनलालगंज के ग्राम मान खेड़ा कनकहा में सेक्टर स्तरीय पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान वंचित समाज पर हो रहे उत्पीड़न और समाज के प्रति बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा हुई।

सेक्टर स्तरीय चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि आज पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज पर जुल्म ज्यादती की घटनाएं बढ़ गयी है थानों व तहसील में प्रभुत्वशाली वर्ग हावी है। देश व प्रदेश की सरकार की नीतियां किसान, नौजवान विरोधी है जिससे समाज व राज्य का विकास अवरूद्ध है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता खत्म हो रही है समाज में असामनता बढ़ती जा रही है। वहीं महिलाओं पर अत्याचार पर प्रदेश में सबसे ज्यादा घटनाएं घट रही है।

कहा कि पीडीए ही लोकतंत्र का भविष्य है। पीडीए चौपाल के आयोजक सदस्य जिला पंचायत अरुण यादव और जितेन्द्र कुमार यादव बाबू ने सभी वरिष्ठ नेतागणों, कार्यकताओं का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत ने आज संविधान व लोकतंत्र की रक्षा सबसे बड़ा कर्तव्य है। जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने उपस्थित नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि पीडीए को एकजुट होकर पूरी ताकत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि शिक्षा महंगी हो गयी है शिक्षा व नौकरियों का निजिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरूपयोग कर चुनाव जीता है जो कि लोकतंत्र की समाप्ति का आरंभ है।

पीडीए चौपाल विधान सभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय सचिव श्रवण यादव,  सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सलिल , विजय कुमार, अजीत सिंह यादव, राज कुमार यादव, भरत यादव,राज किशोर रावत राजू, अरविंद गौतम,  उमेश यादव,  मो ङ्म रईस, राजू कुरैशी,  मयाराम वर्मा, नवनीत सिंह, अशर्फी लाल धीमान,  ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, विजय सिद्धार्थ, धर्म वीर पासवान ,संतराम रावत,  हरी शंकर रावत ,मो ङ्म हनीफ, सुभाष गुप्ता, बरजोर यादव , ओमकार लोधी, भोला लोधी, राम सनेही यादव,सुरेश कश्यप, मनोज कुमार रावत, लाल बहादुर यादव, अजमेर सिंह यादव, शिवम यादव गोलू, मंशा राम रावत, राधे श्याम यादव, समर पाल यादव, विनोद वर्मा, अमरेन्द्र सिंह यादव,सतेन्द्र रावत, नितुल शर्मा, कमलेश यादव,  जुगेश रावत, लल्ला यादव, राजेन्द्र कुमार यादव, निर्मल यादव, मुकेश रावत छोटू यादव, बृजेश यादव आदि काफी संख्या गांव के लोग मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां