विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता का आयोजन 16 मार्च से 17 मार्च 2025 तक।
संत कबीर नगर,04 मार्च, 2025 (सूचना विभाग)।* जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय ने नोडल गोरखपुर के अंतर्गत कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर एवं गोरखपुर के समस्त छात्र व छात्राओं सहित एवं अन्य सभी युवाओं को अवगत कराया है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवायोजना के संयुक्त तत्वाधान में *विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 मार्च से 17 मार्च 2025 को* महायोगी गोरखनाथ विश्वविधालय, गोरखपुर में सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि इसमें 01 फरवरी 2025 को पूर्ण करने वाले 18 से 25 आयु वर्ग के सभी छात्र, छात्रा, युवा, युवती भाग ले सकेंगे। इसके लिए सर्वप्रथम इच्छुक छात्र, छात्रा, युवा, युवती को विषय *आपके लिये विकसित भारत क्या है ?* की 01 मिनट की विडियो को *मेरा युवा भारत पोर्टल* पर अपलोड करनी होगी जिससे स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नोडल गोरखपुर के अंतर्गत कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर एवं गोरखपुर आदि के 150 युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। नोडल स्तर में विषय एक राष्ट्र, एक मतदान पर 03 मिनट का वक्तव्य का समय दिया जायेगा एवं 03 राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
टिप्पणियां