ग्लूकोमा जागरूकता वॉक में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को लखनऊ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं लखनऊ ओफथमोलाजिस्ट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित ग्लूकोमा जागरूकता वॉक में शामिल हुए। गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट पर निकाले गये जागरूकता वॉक में आईएमए से जुड़े चिकित्सक शामिल हुए। इस अवसर पर ग्लूकोमा जागरूकता कैम्प लगाकर ग्लूकोमा से होने वाले नेत्र विकारों और बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया आईएमए के सचिव डा. संजय सक्सेना ने बताया कि ग्लूकोमा, आंखों की एक बीमारी है। इसे काला मोतिया भी कहते हैं। यह आंखों की ऑप्टिक तंत्रिका को नुकसान पहुंचाती है। इस वजह से आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम हो सकती है और आखिर में आंखों की रोशनी पूरी तरह से खत्म हो सकती है। इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा जी, आई०एम०ए० (लखनऊ) अध्यक्ष डॉ० सरिता सिंह , डॉ० सुधीर श्रीवास्तव , डॉ० भारतेंदु , डॉ० अमित अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक डॉ० श्वेता त्रिपाठी व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
टिप्पणियां