घर संदिग्ध परिस्थितयों में मिला युवक का शव मिला
पहली मंजिल पर फंदे पर लटका था
By Harshit
On
लखनऊ। हुसैनगंज में एक अधिवक्ता के घर में शुक्रवार को 30 साल के युवक का शव मिला। शव पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटक रहा था। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एपीसेन रोड पर अधिवक्ता मनमोहन सिंह का नौकर सूरज घर की पहली मंजिल पर रहता है। उसका दरवाजा खुला रहता है। गुरुवार रात सूरज भूतल पर स्थित सर्वेंट क्वाटर में सो गया। शुक्रवार सुबह सूरज शौच के लिए पहले मंजिल पर बने कमरे में गया। जहां देखा पंखे के कुंडे से चादर के फंदे के सहारे एक युवक लटका हुआ था। शव के पास से फटा हुआ आधार कार्ड मिला है। जिसमें पिता का नाम इस्लाउद्दीन और पता पश्चिम बंगाल हरिपुर लिखा है। उसके आधार पर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 18:37:01
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
टिप्पणियां