#पिहानी नपा द्वारा निर्मित नाले में भ्र्ष्टाचार की पुष्टि
अवर अभियंता की जांच में आरसीसी नाला में घटिया सामग्री की पुष्टि
On
मानक विहीन नाला निर्माण
रिपोर्टर-सर्वेश कुमार

जल भराव की समस्या को देखते हुए रामलीला रोड पर बनेगी दूसरी पुलिया
अवर अभियंता ने की नाप अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की कार्रवाई से मोहल्ले के लोगों को समस्या से मिलेगी निजात
पिहानी,हरदोई।कस्बे के मोहल्ला मुरीद खानी में आरसीसी नाला निर्माण में अवर अभियंता सुनील कुमार लोक निर्माण विभाग ने घटिया सामग्री लगे होने की पुष्टि की है। अवर अभियंता ने स्वीकार किया कि नवनिर्मित नाला बेढंग तरीके से बना है। उन्होंने स्वीकार किया कि नाला का गंदा पानी मोहल्ले की ओर वापसी कर रहा है। इससे बरसात में जल भराव की विकराल समस्या उत्पन्न हो सकती है। अवर अभियंता सुनील कुमार ने कहा है कि घटिया नाला निर्माण की ठेकेदार से कटौती की जाएगी। जल निकासी समस्या के लिए रामलीला रोड पर दूसरी पुलिया का निर्माण के लिए अवर अभियंता ने नाप जोक भी की। उन्होंने मोहल्ले के लोगों को आश्वस्त किया कि जल निकासी की समस्या बरसात में उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। पुलिया व कुछ नए नाले का एस्टीमेट बनाया जा रहा है। दर्जनों मोहल्ले के लोगों ने अवर अभियंता से अपना दर्द बयां किया। दूसरी ओर 77 मीटर नाले में घटिया सामग्री होने के कारण बनने से पहले ही टूट गया व 90 मीटर नाले की बेड एक फिट ऊंची है तों कैसे होगी जल निकासी
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 18:01:01
संत कबीर नगर ,02 मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं...
टिप्पणियां