बच्चों ने मम्मी के साथ डांस कर मचाया धमाल

बच्चों ने मम्मी के साथ डांस कर मचाया धमाल

लखनऊ। सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड, शाखा में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने तुझ में रब दिखता है...मां मेरी मां गीत, थाम के हाथ तेरा गीत एवं मां मैं तेरा लाडला पर अपनी-अपनी मम्मी के साथ डांस कर  खूब धमाल मचाया। इससे पूर्व विद्यालय की निदेशक नम्रता अग्रवाल ने विद्या की देवी मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरुआत की।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों के मदर्स को ग्रीटिंग देकर सम्मानित किया। इसके बाद मेरे कदमों तले जमाना गीत पर बच्चों ने मम्मी के साथ रैंप वॉक किया। इसके अलावा टंग ट्विस्टर जैसी अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रैंप वाक में मेघा त्रिवेदी, श्वेता वर्मा, रुचि श्रीवास्तव, भारती शुक्ला और कविता श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां