बाउंड्री और दीवार तोड़कर घर में घुसी कार, मची अफरा तफरी

झाँसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बने मकान में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई। जिससे मकान के अंदर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। कार चालक शराब के नशे में था।चालक को भागते हुए पकड़ कर घर के लोगों और पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल घर में घुसी कार का वीडियो हर जगह चर्चा के विषय बना हुआ है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा मोहल्ले में बने एक मकान में सोमवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। जिससे घर में रहने वाले सदस्यों में अचानक दीवार तोड़कर घुसी कार को देखकर भगदड़ मच गई।परिवार के लोगों ने जैसे ही घर के बाहर देखा तो कार घर की बाउंड्री और कमरे की दीवार तोड़कर घर में खड़ी थी। अचानक अनियंत्रित होकर घर में  घुसी कार के चालक ने शराब पी रखी थी। जैसे ही उसने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन आस पड़ोस के लोगों ने पकड़ लिया। और चालक की जमकर पिटाई कर दी।फिलहाल वीडियो सारे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां