छावनी परिषद के कैम्प का उठाया लाभ
गृह व जल कर समेत जलप्रभार व दुकानों का किराया जमा कराया
लखनऊ। छावनी परिषद् ने गुरुवार को गृहकर, जलकर, जलप्रभार और दुकानों के किराये को जमा करने के लिए सदर चौराहे के पास कैम्प का आयोजन किया। ऐसे में भवन स्वामियों और व्यापारियों ने अपना संबंधित कर व किराया जमा करके लाभ उठाया। इस कैम्प से छावनी परिषद को लगभग डेढ़ लाख राजस्व प्राप्ति हुई।
छावनी परिषद् के सीईओ प्रमोद शर्मा नामित सदस्य और पूर्व पार्षद संजय दयाल और अंजुम आरा पूर्व पार्षद भी इस दौरान मौजूद रहीं। इसी क्रम में सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू व अन्य व्यापारियों ने मांग रखी कि कैम्प को अगले 03 दिनों के लिए यथास्थान ही लगाया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना संबंधित कर व किराया जमा करा सकें जिस पर छावनी सीईओ ने बढ़ाने को निर्देशित किया।
ऐसे में सात को बड़ी लाल कुर्ती, आठ को छोटी लाल कुर्ती और नौ मार्च को हाता राम दास और 10 मार्च को तोपखाना बाजार में भी कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में कार्यालय छावनी परिषद् इन्द्रपाल कर अधीक्षक, आशीष दीक्षित कर निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक कुमार तथा कर विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियां