माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया विद्यार्थियों का जन्मदिन

माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया विद्यार्थियों का जन्मदिन

बस्ती - शासन की मंशा के मुताबिक जनपद के विद्यालयों में विद्यार्थियों का जन्मदिन और विद्यालय का वार्षिकोत्सव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर मनाया जाता रहा है, इसी क्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी दुबौलिया विजय आनंद के पर्यवेक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के परिसर में प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय के संयोजकत्व में बर्थडे ब्याय कन्हैया और बर्थडे गर्ल आँचल कुमारी का जन्मदिन मनाया गया, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, घनश्याम पाण्डेय, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय, ज्ञानवेंद्र सिंह आदि ने बच्चों को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी, बच्चों का जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ केक काटकर, मिष्ठान और उपहार देकर मनाया गया, सौरभ, रोशनी, आकृति, अनुराधा, स्वाति, रीमा नंदिनी, अंशिका, मानसी, निधि, वंदना, अरविंद, रोबिन, देवा, प्रेम कुमार राजभर, किरन कुमारी, अमित कुमार, रवि कुमार राजभर, खुशी, रवि कुमार शिवांगी, शिवम, सत्यम, अनमोल, अमन गौड़, रिंपी, साक्षी, अमृता, दीपिका, आसमीन, शिवांशी, शालिनी आदि की सहभागिता रही।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां