राम मंदिर में नागपुर की टोली ने किया सुन्दरकाण्ड पाठ
On
अयोध्या । महाराष्ट्र के नागपुर स्थित 102 वर्ष पुराने पोद्दारेश्वर राम मन्दिर के भक्तों और भजन मंडली ने सोमवार को प्रथम बेला में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में तथा द्वितीय बेला में सरयू तट राम की पैड़ी पर स्थित नागेश्वर नाथ मन्दिर में सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ किया। इसके पूर्व रविवार को यह टोली नन्दीग्राम और गुप्तारघाट में सुन्दरकाण्ड पाठ कर चुकी है।
आयोजकों में से एक पुनीत पोद्दार ने बताया कि पोद्दारेश्वर मन्दिर की टोली प्रतिवर्ष किसी तीर्थ स्थल पर यह कार्यक्रम करती है। इसमें अधिसंख्य वृद्धवय के श्रद्धालु होते हैं, जो तीर्थ यात्रा पर सामान्य रूप से नहीं जा पाते। उन्होंने बताया कि टोली में लगभग सौ लोग सम्मिलित हैं। इसके पहले वे काशीपुरी, रामेश्वरम, द्वारिका आदि स्थानों पर सुन्दरकाण्ड का पाठ कर चुके हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 May 2025 09:44:49
वाशिंगटन। अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक ऐसे व्यक्ति की तैनाती हो गई है, जो कि लश्कर का संदिग्ध आतंकवादी...
टिप्पणियां