2.5 लाख की नकली शराब के साथ गिरफ्तार
ब्रांड के फर्जी होलमार्क-स्टीकर लगाकर बेचता था
- ठाकुरगंज क्षेत्र में आबकारी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
लखनऊ। राजधान के ठाकुरगंज क्षेत्र में स्थानीय आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नकली शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी खाली बोतलों पर ब्रांडों के फर्जी होलमार्क और स्टीकर लगाकर खुद की बनाई शराब बेचता था। होली पर करीब 2.5 लाख रुपए की शराब बेचने की तैयारी थी। उसे सोमवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम होली के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाता मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने घर में अन्य प्रदेशों की अवैध शराब खाली बोतलों में अलग-अलग कंपनी के स्टीकर और फर्जी होलमार्क लगाकर बेच रहा है। ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाकर असली शराब के तौर पर हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 22 पेटी अवैध व मिलावटी शराब बरामद की। मौके से 4 बोरी अलग-अलग ब्रांडों की शराब की खाली बोतल और ढक्कन बरामद किए। इसके बाद ही फर्जी होलमार्क व क्यूआर कोड भी मिले। पूछताछ में आरोपी की पहचान एकता नगर बरौरा हुसैनबाड़ी ठाकुरगंज निवासी अनिल सिंह (35) पुत्र चेतराम के रुप में हुई।
आरोपी अनिल ने बताया कि गैर प्रदेशों से शराब की तस्करी करके लखनऊ लाता। यहां पर अलग-अलग ब्रांडों की खाली बोतलों में मिलावटी शराब भरकर नकली होलमार्क स्टीकर और ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाता। इसके बाद बिना लाइसेंस के बाजार से थोड़ा कम रेट में बेच देता। आरोपी इसके पहले भी जुआं अधिनियम व अन्य मामलों में जेल जा चुका है।
वहीं अवैध शराब की धरपकड़ के बाबत जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेंद्र सिंह ने तरूणमित्र टीम से कहा चूंकि होली के मद्देनजर ऐसी किसी भी अनियमिततापूर्ण गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने की कार्रवाई चल रही है, ऐसे में वो और उनकी टीम खुद खास रणनीति के तहत लखनऊ जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में निरंतर मॉनीटरिंग कर रही है।
टिप्पणियां