लक्ष्मणपुरी ईको टूरिज्म से मिलेगा एक और पर्यटन स्थल

-इको पर्यटन को सरकार प्रोत्साहित कर रही: वन मंत्री

लक्ष्मणपुरी ईको टूरिज्म से मिलेगा एक और पर्यटन स्थल

लखनऊ। प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने सोमवार को पीजीआई स्थित लक्ष्मणपुरी ईको टूरिज्म रिजर्व के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ते शहरीकरण व औद्योगिकीकरण के चलते सामान्य जन प्रकृति से दूर होता जा रहा है और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति उदासीन होता जा रहा है। 

ऐसे में यहां पर मौजूद समृद्ध जैवविविधता, आकर्षक वन्य प्राणियों स्थानीय प्रवासी पक्षियों के कलरव तथा राज्य जलीय जीव डाल्फिन की अठखेलियों के प्रत्यक्ष दर्शन के जरिये ईको पर्यटन गतिविधियों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है। कहा कि इससे प्रदेश वासियों को गाइड, होमस्टे तथा पर्यटन गतिविधियों से जुड़े रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मण्डल रेनू सिंह ने आगंतुकों को मोमेंटो भेंट किया। 

इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक/विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराध वेमुरी, लखनऊ व अन्य उच्चाधिकारियों सहित डीएफओ लखनऊ शितांशु पाण्डेय तथा पर्यावरण विद व विभागीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां