नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

इटावा, 10 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार सहित सैफई में नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
सपा संस्थापक और भारत के पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचकर नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ सांसद डिंपल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव समेत समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
 
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है और हम लोग इस अवसर पर पुष्प अर्पित कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए है। उन्होंने कहा कि नेता जी हमेशा किसान और बेरोजगारों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे।
 
उप्र में उपचुनाव गठबंधन के साथ लड़ेंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में नेताजी की समाधि स्थल से कहा कि आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ को अब जनता समझ चुकी है और उपचुनाव में सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी। अखिलेश यादव के इस बयान से उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से गठबंधन टूटने और अकेला चुनाव लड़ने की सुर्खियों पर आज विराम लग गया।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यूक्रेन में रूस ने मचाई तबाही राजधानी कीव में त्राहिमाम-त्राहिमाम यूक्रेन में रूस ने मचाई तबाही राजधानी कीव में त्राहिमाम-त्राहिमाम
कीव । रूस ने शुक्रवार देररात यूक्रेन की राजधानी कीव और आसपास के हिस्सों में भारी तबाही मचाई। रूस ने...
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुचारू रूप से जारी
पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्रयागराज में 4144 पैनल की हो चुकी है स्थापना
करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति काे जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन के बीच ट्रंप ने साझेदारी की घोषणा की
वाशिंगटन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय को संघीय अदालत से अस्थायी राहत
टीनशेड डालते समय करंट की चपेट में आकर देवरिया में फाैजी समेत तीन की माैत