सत्संग से अपवर्ग सुख की प्राप्ति होती है:अभयानंद सरस्वती

राधा कृष्ण धाम में श्री गीता जयंती का महोत्सव मनाया गया 

सत्संग से अपवर्ग सुख की प्राप्ति होती है:अभयानंद सरस्वती


महोली सीतापुर।

कठिना तट निकट स्थित राधा-कृष्ण धाम में  श्री गीता जयंती महोत्सव मनाया गया । रविवार को गीता जयंती  प्रथम दिवस पर प्रज्ञानं सत्संग आश्रम श्री राधा कृष्ण धाम महोली में आश्रम के संस्थापक परम महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद्भगवद्गीता का सत्संग करते हुए कहा गुरु और आचार्य के पास अहंकार और अभियान को त्याग कर निष्कपट मन से जाना चाहिए दुर्योधन के जैसे अभियान के वशीभूत होकर नहीं बल्कि अर्जुन के जैसे सरलता और कोमल मन से अभी रुक दिया हुआ ज्ञान टिकता है और जीव का कल्याण होता है
स्वामी जी ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा सत्संग से अपवर्ग सुख की प्राप्ति होती है

IMG-20231217-WA0016
सत्संग सुनाते अभयानंद सरस्वती

जिसके जीवन में वर्ग नहीं है जो पाप और पुण्य से परे है जिसके जीवन में फल की इच्छा नहीं है जो किसी के बंधन में नहीं है जिसके जीवन में भाई नहीं है और जिसे मृत्यु की चिंता नहीं है जो मृत्यु से डरता नहीं है उसी को अपवर्ग सुख की प्राप्ति होती है इस अवसर पर नैमिषारण्य से पधारे स्वामी विद्यानंद सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के समय स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी वरुण तिवारी जी अवधेश वर्मा जी पंकज मिश्रा जी जगत शुक्ला जी के सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां