500 किलो फूल, 1000 किलो गुलाल से खेली होली
लखनऊ। न्यू हैदराबाद स्थित गोमती तट के किनारे बने खाटू श्याम मंदिर में फूलों की होली का आयोजन किया गया था। मंदिर में होली सुबह नौ बजे और यह दोपहर 12 बजे तक हुई खेली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्री श्याम भक्तों का उत्साह उमंग और भक्ति भाव देखते ही बन रहा था श्री श्याम भक्त बाबा संग फूलों अर्पित की होली खेल रहे वहीं मन्दिर प्रांगण के बाहर की ओर भक्ति इत्र, हर्बल गुलाल,स्प्रे रंग उड़कर होली की उत्साह में सराबोर दिख रहे थे। महिलाओं ने भी खूब मस्ती के साथ वहां होली त्योहार सेलिब्रेट किया।
भक्तों ने एक दूसरे पर फूलों से बने गुलाल से एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार पांच सौ किलो से अधिक पुष्प एवं एक हजार किलो हर्बल गुलाल से श्याम भक्तों ने होली खेली। मंदिर आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद में गुझिया एवं ठंडाई का प्रसाद वितरित किया गया।
कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में श्री श्याम भक्तों ने मंदिर पहुंच कर बाबा के संग होली खेली। होली को देखते हुए मंदिर की भव्य सजावट की गई।
टिप्पणियां