भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
बस्ती - नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे लखनऊ से गोरखपुर मार्ग फुटहिया पुलिस चौकी से तकरीबन 2 किलोमीटर कि दूरी पर टाटा एजेंसी के सामने सड़क दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 घायल हैं। दुर्घटना का कारण कंटेनर के दूसरे लैन में अचानक आ जाने की वजह बतायी जा रही है। सुबह समय करीब 7.00 बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटवा टाटा एजेंसी से पश्चिम साइड पर एक कंटेनर RJ 18 GB 5710 जो जनपद बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था अचानक लैन चेंज करने पर अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही 7 सीटर वाहन HEXA फोर व्हीलर न GJ 17 BH 3923 से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे 05 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई तथा 03 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।छागूर यादव पुत्र उमा यादव निवासी इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार और अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर गम्भीर रूप से घायल हैं जबकि मरने वालो में शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह निवासी दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल, ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर के साथ शकील, बिश्वजीत, बहारन जिनका पता नहीं चल पाया है ।सूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर, चौकी इंचार्ज फुटहिया मय हमराह फोर्स मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शांति व कानून व्यवस्था कायम है, यातायात सुचारु रूप से चालू कर दी गई है।
About The Author

टिप्पणियां