महाकुंभ में सवा दस लाख थालियाँ व 13 लाख कपड़े के थैले वितरित
महाकुंभ से घर-घर पहुंचा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
By Harshit
On
महाकुंभनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से महाकुंभ में अब तक सवा दस लाख थालियाँ व 13 लाख कपड़े के थैले वितरित किये गये हैं। इसके अलावा 2,63,678 स्टील के गिलास वितरित किये गये हैं। थाली, गिलास व कपड़े के थैले को श्रद्धालुओं के अलावा साधु संतों के शिविरों में वितरित किये गये हैं। थाली थैला वितरण के लिए 10 टोलियां बनी हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया कि थाली थैला अभियान के माध्यम से लाखों परिवारों तक पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश प्रभावी रूप से पहुंचा है। देश के 43 राज्यों से 2,241 संगठनों ने मिलकर थाली व थैला एकत्रित किए थे। इस पहल से महाकुंभ में डिस्पोजेबल प्लेटों, गिलासों और कटोरों (पत्तल-दोना) का उपयोग 80-85 फीसदी तक कम हुआ है। थालियों को पुन: धोकर काम में लिया जा रहा है। भोजन परोसने में सावधानी है कि उतना ही लो थाली में कि व्यर्थ नहीं जाए नाली में, इससे खाद्य अपशिष्ट में 70 फीसदी की कमी आई है।
इसके अलावा अखाड़ों, भंडारों और सामुदायिक रसोई के लिए महत्वपूर्ण लागत बचत, जो अन्यथा डिस्पोजेबल वस्तुओं पर लाखों खर्च करते थे उसमें बचत हुई है। इस पहल ने सार्वजनिक आयोजनों के लिए "बर्तन बैंकों" के विचार को प्रोत्साहित किया है जो समाज में संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Mar 2025 16:26:22
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
टिप्पणियां