एकदिवसीय रोजगार मेले में हुआ 110 अभ्यर्थियों का चयन

एकदिवसीय रोजगार मेले में हुआ 110 अभ्यर्थियों का चयन

बस्ती - रामराज बलराजी देवी इंटर कॉलेज चिलमाबाजार के उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती व रामराज बलराजी देवी इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया | इस मेले में एक्सेप्ट हेल्थ केयर सर्विसेज लखनऊ व क्वालिटी नर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा जीडीए पदों पर भर्ती करने हेतु आई हुई थी इस रोजगार मेले में 170 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 110 अभ्यर्थियों का चयन न्यूनतम 14000 से 18000 रुपए मासिक वेतन पर किया गया । रोजगार मेले का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर अवधेन्द्र प्रताप वर्मा जिला सेवायोजन अधिकारी बस्ती व धर्मेंद्र कुमार चौधरी विद्यालय प्रबंधक के द्वारा किया गया| धर्मेंद्र कुमार चौधरी विद्यालय प्रबंधक द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अतिथि गण का स्वागत किया गया। अवधेन्द्र प्रताप वर्मा जिला सेवा योजना अधिकारी बस्ती के द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को आज का दिन उनके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह रोजगार मेला पूर्णत: नि:शुल्क है । अभ्‍यर्थी इंटरव्यू देकर रोजगार पाने हेतु चयनित हो सकते हैं| साथ ही उनके द्वारा अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग से सम्बन्धी विभिन्न पोर्टलों व जॉबसीकर पंजीयन तथा इसके फायदे के बारे मे अवगत कराया गया | पुरषोत्तम चौधरी प्रबंधक सचिव जे एस एस केंद्र कप्तानगंज ने कहा कि यह संयुक्त रोजगार मेले का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे कैंपस में ही रोजगार का अवसर पासआउट बेरोजगार अभ्यर्थियों को सुलभता से मिल रहा है|
इस अवसर पर लाल जी वर्मा , सुरेश चौधरी ,राधे श्याम वर्मा ,जय प्रकाश ,छोटे लाल ,राम जियावन शास्त्री, शिवराम यादव, मेवाराम यादव, कमलेश यादव ,विनोद, मनीष, कृष्णा ,सुप्रिया सिंह, स्मित त्रिपाठी, सुषमा सिंह, रूबी वर्मा, अरुणलता, रोशनी मौर्या ,प्रतिभा मिश्रा जितेंद्र कुमार आदि स्टाफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे| 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां