मारपीट के मामले में 03 अभियुक्तगणों को थाना महुली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्याम मोहन* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बीएनएस मे वांछित अभियुक्तगण नाम पता 01. रत्नेश तिवारी पुत्र अशोक तिवारी, 02. अशोक तिवारी पुत्र परमात्मा 03. आशुतोष उर्फ गोलू पुत्र संजय तिवारी निवासीगण कर्री थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनांक 15.03.2025 को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय भेजा जाएगा ।
विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 14.03.2025 को विपक्षीगण उपरोक्त द्वारा डीजे बजाने की बात को लेकर आगजनी व मारपीट की घटना कारित की गयी थी । जिसके उपरान्त थाना महुली पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गंभीरकता को देखते हुए थाना महुली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 15.03.2025 को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय भेजा जाएगा ।
टिप्पणियां