मार्ग दुर्घटना में दंपति की बेटी समेत मौत, तीन घायल
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दंपति और बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अन्य तीन लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार शादी समारोह से वापस अपने घर बिजनौर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बुधवार को बताया कि बिजनौर जिले के थाना शिवाला कला क्षेत्र स्थित गांव फिना रामपुर निवासी कविराज (36), पत्नी मंजू (34), बेटी आराध्या (11), बेटे लक्ष्य (12) भतीजी ताशु (18) और एक अन्य व्यक्ति के साथ ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा शादी समारोह में शामिल होने कार से आए थे। आज सुबह सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
तभी रतूपुरा-करनपुर मार्ग पर उनकी कार सड़क किनारे पहले से खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। इस हादसे में कविराज, उनकी पत्नी मंजू और बेटी आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा लक्ष्य और भतीजी ताशु सहित एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियां