चित्तौड़ग में महिलाओं ने किया 202 यूनिट रक्तदान, एक ने की देहदान की घोषणा

चित्तौड़ग में महिलाओं ने किया 202 यूनिट रक्तदान, एक ने की देहदान की घोषणा

चित्तौड़ग। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की और से महिला दिवस के उपलक्ष में रविवार को महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें महिलाओं ने 202 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही एक महिला ने देहदान की भी घोषणा की है। आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। शिविर स्थल मांगलिक धाम में विशेष सजावट की और सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए।

जानकारी के अनुसार आचार्य तुलसी बल्ड फाउंडेशन की और से करीब दस वर्षों से महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ही एटीबीएफ का नाम वर्ष 2022 के लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले ही दर्ज किया जा चुका है। वहीं रविवार को रक्तदान शिविर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डाॅक्टर रीनू जोशी के आतिथ्य में शुरू हुआ।

नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता ने बताया कि पूजा और अतिथियों के स्वागत के साथ शिविर की शुरुवात हुई। रक्तदान के दौरान सेल्फी पाइंट के साथ एटीबीएफ द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में सफलता को दर्शाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी रक्तदान करने पहुंची महिलाओं एवं परिजनों के लिए प्रेरणास्रोत होकर आकर्षक का केंद्र रहा। शिविर में रक्तदान करने पहुंची महिलाओं का पंजीयन काउंटर पर पंजीकरण कर रक्त जांच के बाद रक्तदान करवाया गया। इस बार भी महिला रक्तदान शिविर में महिलाओं ने गजब का उत्साह दिखाया। इनके खिलखिलाते चेहरे और जोश देख कर लग ही नहीं रहा था कि वो रक्तदान करने आई है बल्कि माहौल किसी समारोह जैसा लग रहा था। शिविर में अध्यापिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया तो देवरानी-जेठानी ने और मां-बेटी ने भी एक साथ रक्तदान किया। रक्तदान देने वाली कई महिलाएं बन-संवर कर अपनी टोली के साथ शिविर में पहुंची। तो कुछ युवतियां ऐसी भी थी, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं ने पहुंच कर रक्तदान किया।

महिला दिवस पर सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित इस रक्तदान शिविर की कमान भी एटीबीएफ की महिला टीम ने संभाल रखी थी। आयोजन में मंचासीन अतिथि भी महिलाएं ही थी। रक्तदान के बाद कैंप मेें ही बने दो सेल्फी पाइंटों पर उन्होंने अपने ब्लड ग्रुप आइकन के साथ फोटो भी खिचवाएं। शहर के

गांधीनगर से आई देवरानी-जेठानी नीतू और अन्नू बजाज ने तीसरी बार रक्तदान किया। देवरानी थोड़ा डरी हुई दिखी तो जेठानी ने यह कह हौंसला बढ़ाया कि खून तो कुछ दिनों में वापस बन जाएगा।

रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र के साथ भेंट किए उपहार
प्रत्येक महिला रक्तदाता को रक्तदान के बाद एटीबीएफ द्वारा प्रशंसा पत्र और प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट किए गए। बताया गया कि करीब दो माह से महिला टीम स्कूल, कॉलेज, विभिन्न संस्थानों समेत घर-घर जाकर रक्तदान के लिए महिलाओं को प्रेरित करने में लगी थी। इधर, शहर की जिंक काॅलोनी निवासी 53 वर्षीय नीना पोरवाल ने शिविर में देहदान की घोषणा की। इनका एटीबीएफ द्वारा स्वागत किया गया।

गुड़ खाकर रक्त बढ़ाने की अपील
शिविर में हिमोग्लोबिन टेस्ट में जिन महिलाओं का रक्त कम दिखा उन्हें रक्तदान की अनुमति नहीं मिली। सहयोगी उन्हें वहां रखा गुड़ खाकर खून बढ़ाने की अपील करते दिखे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां