उदयपुर के स्कूल-कॉलेज बंद, चाकूबाजी के बाद बिगड़ा माहौल, इंटरनेट भी लॉक

उदयपुर के स्कूल-कॉलेज बंद, चाकूबाजी के बाद बिगड़ा माहौल, इंटरनेट भी लॉक

उदयपुर:  उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया जिसके चलते जिला कलेक्टर ने शहर के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया। उदयपुर के जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय एवं निजी स्कूल कॉलेजों में अवकाश रहेगा। आदेश का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अगले आदेश तक अवकाश घोषित 
जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (सीआरपीसी की धारा 144)लागू कर दी गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए उदयपुर नगर निगम एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण के तरहत सभी इलाकों के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया जाता है। 

छात्र पर हमले के बाद भड़की हिंसा
दरअसल, शुक्रवार को स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए और शहर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। वहीं हालात बेकाबू होता देख शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उदयपुर में इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।  

पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां उदयपुर पहुंची
इस बीच उदयपुर के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वह हर स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। इसके अलावा उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं उदयपुर को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच RAC कंपनियों का बल उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त, पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक पुलिस, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में कांस्टेबल भी उपलब्ध कराए गए हैं। जयपुर से पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां उदयपुर पहुंच गई हैं और हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है।

 

Tags: chakubaji

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन