ट्रक ने मां-बेटे को कुचला....

ट्रक ने मां-बेटे को कुचला....

नागौर। नोखा थाना इलाके के चरकड़ा गांव के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। ट्रक 20 मीटर तक बाइक को घसीटता ले गया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई टक्कर मारने के बाद ड्राइवर भाग गया। थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि नागौर के डेह गांव निवासी मांगीलाल (45) पुत्र धूड़ाराम सुबह बाइक से बहन-बेटी के ससुराल नाेखा गए थे। दोनों की एक ही घर में शादी हुई है। मांगीलाल के साथ बाइक पर उनकी मां शांति (60) पत्नी धूड़ाराम भी गई थी। नोखा से शाम को नागौर लौटते वक्त चरकड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। मां-बेटे की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। जिला हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है मांगीलाल मजदूरी करते थे। उनके पिता धूड़ाराम दृष्टिहीन हैं। मांगीलाल के तीन बेटी और एक बेटा है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां