युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर । सूरसागर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक एक लडक़ी से फोन पर बात करता था। इससे गुस्साए लडक़ी के भाई ने साथियों के साथ मिलकर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चेराई गांव में मीणों की ढाणी निवासी विक्रम उर्फ धोलाराम (19) पुत्र हीरालाल भील शनिवार सुबह आम्बेडकर कॉलोनी में अपनी बहन के घर गेहूं पहुंचाने आया था। फिर वह दो अन्य युवकों के साथ चाय पीने कायलाना सर्कल के पास एक टी-स्टॉल पर चला गया, जहां पांच-छह युवक और वहां आए व विक्रम से झगड़ा करने लगे। टी-स्टॉल वाले ने उन्हें टोका तो वे विक्रम को कुछ आगे ले गए, जहां मारपीट की। फिर इनमें से एक युवक ने चाकू निकाला और विक्रम के सीने में घोंप दिया। यह देख दोस्त आया और विक्रम को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गया। यह देख हमलावर घायलों को वहीं छोडक़र भाग गए। बाद में एक व्यक्ति गंभीर घायल विक्रम को नजदीक ही निजी अस्पताल ले गया। हालत गंभीर होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया, जहां विक्रम भील की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई प्रकाश ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने चोखा में नयापुरा निवासी नंदलाल उर्फ नंदू उर्फ पीयूष मेघवाल, विक्रम और शैतान रावत को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की सोशल मीडिया पर आरोपी की बहन से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों आपस में बात करते थे, जिसके चलते दोनों पक्षों में कई दिनों से अनबन थी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
रेवाड़ी में पुलिस पर हमले का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण
नवादा में किसान पर टूटा बज्रपात का कहर
भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे