गुलाबी शहर में भोर होते ही गूंज उठा... वो काटा...वो मारा का शोर

गुलाबी शहर में भोर होते ही गूंज उठा... वो काटा...वो मारा का शोर

जयपुर। राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति का त्योहार रविवार अलसुबह ही खुशियों का उल्लास लेकर आया। अल सुबह से शहर छतों पर आ डटा, चारों ओर वो काटा... का शोर सुनाई देने लगा। सूरज उगने के साथ ही आसमान सतरंगी होता नजर आया और दिनभर लोग छतों पर रहे। साथ ही चाय-नाश्ता और भोजन भी छतों पर ही हुआ। मौसम साफ होने सुबह से ही लोग परिवार सहित छतों पर नजर आए। मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को जयपुर में पतंगबाजी का उत्सव मनाया गया। रविवार सुबह से ही बच्चे हों या वृद्ध सभी छत पर नजर आने लगे। वो काटा...वो मारा के शोर से शहर गूंज रहा था। सभी की निगाहें आसमान में लगी हुई थी। गुलाबी शहर की विश्व प्रसिद्ध पतंगबाजी देखने देश-विदेश से पर्यटक भी जयपुर पहुंचे हैं। पतंग उड़ाने का जुनून न केवल बच्चों पर बल्कि बड़ों में भी नजर आ रहा है। छुट्टी के दिन छोटे बच्चों के साथ वृद्ध और यहां तक की युवतियां भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं हैं। पुराने शहर की चारदीवारी हो या मानसरोवर, सोडाला, राजापार्क, वैशाली नगर जैसी नई बसावट में भी पतंगबाजों का जोश कम नहीं दिखाई दे रहा था। पतंग उड़ाने वालों के साथ-साथ लूटने वाले भी पीछे नहीं रहे।

घर-घर में तिल के लड्डुओं की महक, सोमवार को दान पुण्य
संक्रांति पर तिल से बने व्यंजनों का दान किया जाता है, ऐसे में घर-घर में तिल के लड्डुओं की महक रही। लोगों ने एक दिन पहले ही बाजारों से भी तिल के लड्डू खरीदे। फीणी की भी जमकर बिक्री हुई। तिथि के अनुसार मंकर संक्रांति 15 जनवरी को होने के कारण सोमवार को दान पुण्य किया जाएगा।

बीस करोड़ से अधिक बिक गई पतंगें
इस बार मकर संक्रांति का त्योहार दो दिन होने से बाजार में पतंगों का करोड़ों का कारोबार हुआ। देर रात तक बाजार में पतंगें बिकी। परकोटे के हांडीपुरा, किशनपोल बाजार, हल्दियों का रास्ता, चांदपोल बाजार सहित बाहरी बाजारों में भी देर रात तक पतंगें बिकी। पतंग व्यापारियों की मानें तो बाजार में इस बार 20 करोड़ से अधिक की पतंगें व चरखी-मांझा बिका।

गोविंद देवजी मंदिर में सजी पतंगों की विशेष झांकी
मकर संक्रांति को लेकर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में पतंगों की विशेष झांकी सजी। ठाकुरजी सोने की पतंग उड़ाई तो वहीं राधाजी और सखियां चांदी की चरखी थामे नजर आई। गर्भगृह और जगमोहन को पंतगों से सजाया गया है। वहीं ठाकुरजी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। मंदिर में सोमवार को भी ठाकुर जी के पतंगों की झांकी के दर्शन होंगे। दर्शनार्थियों को जल, पृथ्वी और बेटी बचाने का संदेश देते हुए की पतंग प्रसाद स्वरूप भेंट की जा रही है। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में तीन दिवसीय पतंगोत्सव मनाया जा रहा है। पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गणेश जी महाराज के मंदिर में रंग-बिरंगी पतंगों की झांकी सजाई गई।

पतंग के मध्य विराजमान हुए श्याम प्रभु
रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में श्याम प्रभु पतंग में विराजमान नजर आए। मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा ने बताया कि विशेष प्रकार की रंगीन पतंग बनाकर ठाकुरजी को पतंग के मध्य विराजमान किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने विशेष झांकी के दर्शन किए। यह झांकी सोमवार तक सजी रहेगी।

दो दिन होगी पतंगबाजी
उल्लेखनीय है कि जयपुर में मकर संक्रांति हमेशा 14 जनवरी को मनाई जाती है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से इस दिन जयपुर जिले में छुट्टी घोषित की जाती है लेकिन इस बार तिथि के अनुसार मंकर संक्रांति 15 जनवरी को आ रही है और 14 जनवरी को रविवार को अवकाश रहा । इसे देखते हुए जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने छुट्टी 15 जनवरी को घोषित की है। इस कारण दो दिन पतंगबाजी होगी।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
लंदन। ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी