नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी जेजेटीयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी

नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी जेजेटीयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी

झुंझुनूं। नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नालॉजी हिसार को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं का मुकाबला अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्वार्टर फाइनल में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 7 विकेट से मात दी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर और एमडीयू रोहतक के बीच खेला जाएगा। श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैंपस में चल रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को हुए मुकाबलों की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी हिसार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मेजबान यूनिवर्सिटी के तेज गेंदबाज नवदीप ने मैच की पहली गेंद पर ही अमन को आउट करके हिसार यूनिवर्सिटी को बैकफुट पर ला दिया। इसके बाद स्पिनरों ने मैच को अपनी गिरफ्त में ले लिया। हिसार की ओर से मनोज ने 21 और विकास यादव ने 16 रन का योगदान देते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन पर पहुंचाया। मेजबान यूनिवर्सिटी के स्पिनर रजत ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 और राहुल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान ने 6 चौके व 3 छक्के की मदद से 42 गेंद पर 60 रन व अमित दलाल ने 5 चौके व 2 छक्के की मदद से 47 गेंद पर 50 रन बनाते हुए 15 ओवर में 10 विकेट से अपनी टीम को बडी जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेजबान यूनिवर्सिटी सेमीफाइनल में पहुंची।

इधर, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की खराब शुरूआत रही। एक समय पर कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी ने 48 रन पर सात विकेट गंवा दिए। लेकिन रोहित के 36 रन और मनीष के 7 गेंद पर 24 रन की बदौलत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली यूनिवर्सिटी की भी शुरुआत खराब रही, जब हर्ष ने उनके दो विकेट झटक लिए। इसके बाद युगल सैनी के 45 रन और अंश के 45 रन की बदौलत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। एक अन्य मैच में भोपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी उदयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षवर्धन के 39 रन व अनिरुद्ध सिंह के 23 रन की बदौलत 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। एमडीयू रोहतक की तरफ से सुमित ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट व साहिल हुड्डा ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा कर रही एमडीयू रोहतक को बीएनयू ने शुरुआती झटके देते हुए 15 रन पर 3 विकेट चटका दिए। लेकिन एमडीयू रोहतक ने जतिन रावल के 37 गेंद पर 50 रन और साहिल हुड्डा के 28 गेंद पर 35 रन की बदौलत लक्ष्य को हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 96 रन बनाए। सिरसा यूनिवर्सिटी की ओर से कनिष्क ने 32 रन बनाए, जबकि अंकुश ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट व धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शेखावटी यूनिवर्सिटी की तरफ से यश शर्मा ने 33 रन व शुभम ने 17 रन का योगदान दिया।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के पांच अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन आज प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के पांच अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य के 05 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये स्टेशन बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर...
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बीकानेर करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
पिहानी-अलियापुर मार्ग की खस्ता हालत, उखड़ी गिट्टी से राहगीर हो रहे चोटिल,
वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया, राजदूत माइक ने कहा-यह आतंकी कृत्य
 ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत किसानों की हत्या का लगाया आरोप
103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन 
6 अमृत स्टेशनों का प्रधानमंत्री आज करेंगे वर्चुअली उद्घाटन