लोकतंत्र में क्षत्रिय को 36 कौम को साथ लेकर संगठित दिखना होगा- राजऋषि संत समताराम

लोकतंत्र में क्षत्रिय को 36 कौम को साथ लेकर संगठित दिखना होगा- राजऋषि संत समताराम

शाहपुरा। भगवान श्रीराम की 284 वीं पीढ़ी के वंशज नरेश महाराव खंगार की 441 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को निकटवर्ती मेवदा ग्राम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रदेश भर से उनके वंशज खंगारोत वर्ग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मूर्ति अनावरण समारेाह में मुख्य वक्ता रामस्नेही संप्रदाय से राजऋषि संत समताराम महाराज ने कहा कि एक समय था जब राजपूत को अपना क्षत्रिय धर्म निभाने के लिए तलवार को चलाना पड़ता था। आज का युग शिक्षा का युग है। इस युग में तलवार की जगह कलम उठाने की जरुरत है। जो काम तलवार नहीं कर सकती वो कलम कर सकती है। हमारे आस पास के समाज के लोगों को जागरूक होकर तलवार की जगह कलम को अपनी ताकत बनानी चाहिए। क्षत्रिय शुरुआत से ही 36 कौम को साथ लेकर चलने वाला समाज रहा है, इसलिए राजनीतिक उलजनो के चक्कर में नहीं पड़ते हुए लोकतंत्र के इस दौरा में छुआछुत, जातिवाद जैसे मुद्दों से ऊपर उठकर सभी को गले लगाना चाहिए। सभी को सम्मान की दृष्टि से देखें। एकता बनाए रखने में एक दुसरे को साथ लेकर चलने की जरूरत है।

राजऋषि संत समताराम महाराज ने कहा कि नरेश महाराव खंगार के आदर्श आत्मसात करने का आव्हान करते हुए कहा कि आज क्षत्रिय समाज को सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए राजनीतिक स्तर पर अपने प्रदर्शन के लिए आगे आना होगा। युवाओं को संगठित होकर सामाजिक एकता के लिए काम करते रहने और सतत गतिशील रहने को प्रेरित किया। उन्होंने क्षत्रिय समाज को देश धर्म की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहने के लिए आव्हान किया। प्रत्येक क्षत्रिय के दिल में त्याग बलिदान शौर्य, स्नेह अपनापन की भावना भी हमेशा होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि महाराव खंगार ने हल्दीघाटी के युद्ध में जब महाराणा प्रताप प्रतिकूल स्थिति में थे तब मानसिंहजी के कहने पर उनकी सहायता की थी। परिणाम स्वरूप अकबर द्वारा अपने पुत्र सलीम को एक सेना की टुकड़ी भेज मांडल में रात के समय हमला करवाया। जिसमें महाराव खंगार वीरगति प्राप्त को प्राप्त हुए। जिनकी स्मृति की 12 खभों की छतरी मांडल में स्थित है।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल
लखनऊ। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देशभर में लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी उत्तर...
गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
बिहार में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था : खरगे
हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण अभियान- की सफलता हेतु बैठक हुई आयेाजित।
पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन