मौसम विज्ञान केंद्र में स्थापना वर्ष का आयोजन, मौसम ऐप लांच

मौसम विज्ञान केंद्र में स्थापना वर्ष का आयोजन, मौसम ऐप लांच

जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र में सोमवार को विभाग की स्थापना के 150वें वर्ष का शुभारंभ के अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के सभी मौसम वैधशालाओं एवं कार्यालयों में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के दौरान मुख्यालय द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने की। समारोह के दौरान पंचायत स्तर कृषि मौसम सेवाओं के लिए पंचायत मौसम तथा लोकेशन स्पेसिफिक मौसम पूर्वानुमान के लिए मौसम ऐप लॉन्च किया गया। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि समारोह के दौरान मौसम के अंदर जयपुर में डॉप्लर वेदर राडार, ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, बैरोमीटर आदि मौसमी उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बिरला इंस्टिट्यूट, कृषि अनुसंधान केंद्र व अन्य सहयोगी विभागों से अधिकारीगण ने भाग लिया। समारोह में विभाग के वरिष्ठ सेवानिवृत्त मौसम वैज्ञानिक भी मौजूद रहे। महारानी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मौसम केन्द्र के उपयोग में आने वाले विभिन्न मौसमी उपकरणों डॉपलर राडार व अन्य तकनीक के बारे में जानकारी ली।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां