केंद्र सरकार व आंदोलनरत किसानों की आज चंडीगढ़ में होगी बैठक

केंद्र सरकार व आंदोलनरत किसानों की आज चंडीगढ़ में होगी बैठक

चंडीगढ़। पंजाब के खनौरी व शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की एक बैठक केन्द्र सरकार के साथ 19 मार्च को चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे से होगी। इस सातवीं बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्र सरकार ने मंगलवार को पंजाब के किसान संगठनों को एक पत्र भेजा है।

दरअसल, फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मुद्दों को लेकर किसानों की केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को मीटिंग का अधिकृत पत्र भेजा गया है। एक साल से संघर्षरत किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब तक वह संघर्ष खत्म नहीं करेंगे।

केंद्र सरकार का पत्र जारी होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग में दोनों फोरम के नेता शामिल होंगे। साथ ही वह इसमें अपना पक्ष रखेंगे। दूसरी तरफ मीटिंग में केंद्र सरकार के दो से तीन मंत्री व पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां