एनआईए ने मुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने मुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के फरार दो इनामी गुर्गों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अब्दुल फैयाज शेख और तल्हा लियाकत खान के रुप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल के प्रमुख सदस्यों के रूप में काम कर रहे थे। एनआईए की टीम दोनों से गहन पूछताछ कर रही है एनआईए सूत्रों के अनुसार आईएसआईएस के दोनों आरोपित महाराष्ट्र के पुणे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण और परीक्षण से जुड़े 2023 के एक मामले से जुड़े हैं। इन दोनों को फरार अपराधी घोषित किया गया था और केंद्रीय एजेंसी ने इनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। दोनों इंडोनेशिया के जर्कार्ता में छिपे थे। इन दोनों के बारे में जर्कार्ता में मुंबई लौटने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए, आव्रजन ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट (टर्मिनल 2) पर दोनों पकड़ा। इसके बाद दोनों को तुरंत एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जांचकर्ताओं के अनुसार, दोनों ने 2022 में पुणे से संचालित आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद अपने भागने की योजना बनाई थी। उस कार्रवाई में कई गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें शामिल नाचन भी शामिल है, जो दोषी आतंकवादी साकिब नाचन का बेटा है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने बायोगैस प्लांट एवं गो-आश्रय स्थल बढ़या का किया निरीक्षण। डीएम ने बायोगैस प्लांट एवं गो-आश्रय स्थल बढ़या का किया निरीक्षण।
संत कबीर नगर,17 मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा ड्रेनेज खण्ड-2 संतकबीरनगर के नियंत्रणाधीन मेंहदावल तहसील में राप्ती...
ट्रेज़री कार्यालय के संचालन समेत विभिन्न मांगों पर वकीलों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
पारुल सिंह ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर बढ़ाया राजगढ़ का मान
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा
संपादकीय : संसदीय दल के दौरे  
कृषि क्षेत्र में क्रांति के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकताः मुख्यमंत्री सुक्खू