तेज गर्मी और लू का प्रकोप, कई जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

 तेज गर्मी और लू का प्रकोप, कई जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। साथ ही 25 मई से शुरू हो रहा "नौतपा" का दौर और भीषण गर्मी ला सकता है। ये नौ दिन सूरज धरती के सबसे करीब होता है और लू का असर सबसे ज्यादा होता है। मौसम विभाग ने कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा सहित नाै जिलों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों में न जाने की सलाह दी गई है। प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चलने की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में गर्म हवाएं सुबह से ही शुरू हो गई हैं और देर शाम तक बनी रहती हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर सहित करीब बीस जिलों में फिलहाल मौसम सामान्य रहने की संभावना है। यहां न तो बारिश की चेतावनी है और न ही लू का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने प्रमुख चौराहों और सड़कों पर स्मॉग गन से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। साथ ही ट्रैफिक सिग्नलों पर ग्रीन शेड लगाए गए हैं ताकि लोग धूप से बच सकें। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 मई के बीच कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों में दोपहर बाद आंधी-बारिश हो सकती है। 19 और 20 मई को जयपुर और भरतपुर में भी मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि तेज धूप, गर्म हवाओं और आंधी-तूफान के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिले कुल 54 प्रार्थना पत्र,8 का मौके पर निस्तारण सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिले कुल 54 प्रार्थना पत्र,8 का मौके पर निस्तारण
बस्ती - तहसील बस्ती सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को...
शारदा संगोष्ठी ,वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
ट्रांसफारमर जलने से 200 घरों में अंधेरा, राजन चौधरी ने किया शीघ्र ट्रांसफारमर लगाने की मांग
वाहनों के फिटनेस की जांच को लेकर जालौन आरटीओ ने चलाया अभियान
हीट वेव से बचाव को योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, प्रदेशवासी रहें अलर्ट
काशी में पर्यटकों के साथ आयोग और संस्थाएं भी दर्शन के लिए उत्साहित