दो नाबालिग बिना बताए घर से गायब, अपहरण का केस दर्ज
राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाली नाबालिग किशोरी बिना बताए घर से गायब हो गई। परिजनों ने तलाश किया और नहीं मिलने पर अज्ञात पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। वहीं ग्राम बरखेड़ा अमरदास में रहने वाली नाबालिग किशोरी के परिजनों ने अज्ञात पर भगा ले जाने की शंका जाहिर की है। पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार संजय नगर निवासी नाबालिग किशोरी के परिजनों ने बताया कि बीती शाम बिना बताए बच्ची कहीं चली गई। तलाशने पर नहीं मिली तो अज्ञात पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। उधर, ग्राम बरखेड़ा अमरदास में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने अज्ञात युवक पर बच्ची को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।
टिप्पणियां