605 केंद्रों पर हुई एमपीपीएससी की परीक्षा, एक लाख 74 उम्मीदवार हुए शामिल

605 केंद्रों पर हुई एमपीपीएससी की परीक्षा, एक लाख 74 उम्मीदवार हुए शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बनाए गए 605 केंद्रों पर संपन्न हुई। दो पालियों में हुई इस परीक्षा में 76 प्रतिशत छात्र मौजूद रहे। इस परीक्षा के लिए दो लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पूरे प्रदेश में आवेदकों की संख्या को देखते हुए 605 सेंटर बनाए गए थे, जिनमें करीब एक लाख 74 हजार अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंदौर में 40 हजार आवेदकों के लिए सर्वाधिक 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन करीब 31 हजार अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। पहली बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छह विभागों को केंद्र बनाया गया था। इसमें आइईटी, आइआइपीएस, कामर्स, इकोनामिक्स, कम्प्यूटर साइंस, ईएमआरसी शामिल हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्रों पर बुलाया गया था।

कोई नकल का प्रकरण नहीं बना
आयोग के अधिकारी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि प्रदेशभर में परीक्षा बड़े सामान्य तरीके से संपन्न हुई है। किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। पेपर को लेकर भी अभी तक कोई आपत्ति नहीं दर्ज हुई है। दो सत्रों में परीक्षा आयोजित हुई। इसके लिए सरकारी-निजी कालेजों को केंद्र बनाया गया था। लोक सेवा आयोग द्वारा आठ विभागों के 227 रिक्त पदों के लिए परीक्षा कराई गई। इनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर हुआ।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना   आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना 
जैसलमेर :राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के जैसलमेर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री...
आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल