तीन दुकानाें में लगी आग घरों तक पहुंची, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

तीन दुकानाें में लगी आग घरों तक पहुंची, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

जबलपुर। जबलपुर शहर के गंजीपुरा इलाके में रविवार सुबह तीन दुकानों में आग लग गई। धीरे धीरे आग बढ़ती चली गई और पीछे की तरफ बने तीन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। गंजीपुरा शहर का घना और व्यस्ततम इलाका है, जिसके चलते परेशानी हो रही है। भय है कि आग और भी घरों और दुकानों को अपनी चपेट में न ले। जानकारी अनुसार शहर के सबसे व्यस्ततम गंजीपुरा मार्केट स्थित एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में रविवार सुबह करीब नौ बजे आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर में लगी आग तेजी से ऊपर की ओर फैल गई और उसकी चपेट में ऊपरी मंजिल की कपड़े की दुकान को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। सुबह 11 बजे आग इन दुकानों के पीछे तीन घरों तक फैल गई। तीनों दुकानें अलग-अलग बिल्डिंग में हैं। बैग की दुकान तीन मंजिला इमारत में है। इसके अगल - बगल कपड़ों की दुकान 4 मंजिला इमारतों में हैं। आग बढ़ती देख एक के बाद एक दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 20 गाड़ियां मौके पर हैं, जो पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। संकरी गलियां होने के कारण आग को काबू करने नगर निगम का काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। आग में लाखों रुपये के नुकसान की आंशका जताई जा रही है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती - पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी...
‘जय बापू, जय भीम’ कार्यक्रम से मजबूत हो रही कांग्रेस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ।
डीएम ने दिलाया मतदाता दिवस की शपथ
वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - मण्डलायुक्त
69 हजार शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस