चुनाव के परिणाम घोषित, इंदौर जिले की सभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्जा

चुनाव के परिणाम घोषित, इंदौर जिले की सभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्जा

इंदौर। जिले में विधानसभा निर्वाचन के मतों की गिनती का कार्य रविवार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ और देर रात परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया। निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर से मनोज पटेल (भारतीय जनता पार्टी) विजयी घोषित किये गये। इसी तरह इंदौर-एक से कैलाश विजयवर्गीय (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-दो से रमेश मेंदोला (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-तीन से गोलू राकेश शुक्ला (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-चार से मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-पाँच से महेन्द्र हार्डिया (भारतीय जनता पार्टी), अम्बेडकर नगर महू से उषा ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी), राऊ से मधु वर्मा (भारतीय जनता पार्टी) तथा सांवेर से तुलसीराम सिलावट (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहे।


कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी. ने आभार व्यक्त किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.इलैया राजा टी ने सुव्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण रूप से मतगणना सम्पन्न होने पर सभी संबंधितों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधितों की अथक मेहनत,लगनशीलता एवं कर्मठता से सुव्यवस्थित रूप से मतगणना सम्पन्न कराने में मदद मिली। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी प्रेक्षकगण मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.इलैया राजा टी. ने पूरे दिनभर मतगणना संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया।

मीडिया सेंटर बना बेहद उपयोगी
परिणामों की अद्यतन जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने के लिये सर्वसुविधायुक्त सुसज्जित मीडिया कक्ष बनाया गया था। विशाल डोम में बने इस मीडिया सेंटर के माध्यम से मीडिया को परिणामों की राउण्डबार त्वरित जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं की मीडिया बन्धुओं ने सराहना की। यह मीडिया सेंटर बेहद उपयोगी साबित हुआ।




Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
हावड़ा। ट्रेन में हत्या, बलात्कार और लूट जैसे अपराधों को लगातार अंजाम देने के आरोपित राहुल राठी को बुधवार रात...
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ के अपने आदेश का बचाव करते हुए कहा- अंत तक लड़ूंगा