पुराने विवाद पर उपजेल प्रहरी सहित दो पक्षों में मारपीट, सात पर केस दर्ज
राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में हाइवे से लगे ग्राम गादिया सड़क स्थित विजयश्री ढाबा पर पुराने विवाद को लेकर उपजेल प्रहरी सहित दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों के सात नामजद सहित चार अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम शाका श्यामजी निवासी नरेन्द्र (36) पुत्र चंदरसिंह गुर्जर ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात हाइवे से लगे ग्राम गादिया सड़क स्थित विजयश्री ढाबा पर उपजेल प्रहरी हरेन्द्रसिंह तोमर, उदित नागौरी, शैलेन्द्र गुर्जर सहित अन्य चार निवासी उपजेल नरसिंहगढ़ ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं हरेन्द्र (29) पुत्र रामेश्वर तोमर ने बताया कि इसी बात को लेकर नरेन्द्र गुर्जर निवासी शाका श्यामजी, कमल गुर्जर निवासी खजुरिया, शिवनारायण निवासी बारायठा और गौरव इंदौर ने गालियां ने देते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्ष के सात से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
टिप्पणियां