गुना में डंपर की टक्कर से बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

गुना में डंपर की टक्कर से बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार डंपर से टकराने के बाद यात्रियों से भरी एक बस में आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 14 यात्री जख्मी हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है, साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि ''गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।''

उन्होंने कहा कि ''मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ... ॐ शांति।'' मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ''घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि