मतदान से पहले शिवराज ने बुधनी में की मां नर्मदा और कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमानजी की पूजा

मतदान से पहले शिवराज ने बुधनी में की मां नर्मदा और कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमानजी की पूजा

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार, 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिनभर प्रदेश की सभी विधानक्षा क्षेत्रों में मतदान के दिन के प्रबंधन की रणनीति बनाई। इसके बाद देर शाम बुदनी में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में हनुमानजी का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को दिनभर पदाधिकारियों के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर सीट का फीडबैक लिया। साथ ही मतदान के दिन के प्रबंधन के लिए रणनीति बनाई। भाजपा के दिग्गज नेता हर जिले और सीट में अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों से निकाल कर मतदान करने की रणनीति बनाते रहे। देर रात तक सभी विधानसभा सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर चलता। राजनीतिक दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समर्थित मतदाताओं को घरों से निकालकर मतदान कराने के निर्देश दिए। इसके लिए सुबह से जुटने को कहा है।

वहीं, देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी पहुंचे। उन्होंने बुधनी घाट पर मां नर्मदा का पूजन एवं दीप दान किया। उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील भी की। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी छिंदवाड़ा से सभी पदाधिकारियों के साथ मतदान के दिन के लिए रणनीति बनाते रहे। इसके बाद वे देर शाम परिवार के साथ सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने हनुमाद मंदिर में पूजा अर्चना की। हनुमान जी से प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, पुत्र की मौत बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, पुत्र की मौत
अररिया। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या नौ में घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को...
संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे
असली आजादी लौटाने का वादा कर एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा
हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार
करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली,पुत्र की मौत