कलेक्टर कोचर की रात्रि चौपाल पहुँचे ग्राम उमराहो

 कलेक्टर कोचर की रात्रि चौपाल पहुँचे ग्राम उमराहो

दमोह। आमजन की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने की दिशा में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को लगातार सक्रिय देक्षा जा सकता है। वह ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहते हैं तथा माह में एक दो बार रात्रि विश्राम भी गांव में करते हैं। शुक्रवार को कलेक्टर कोचर जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम उमराहो पहुंचे और चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह द्वारा लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी को देखा और स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को उनकी जो राशि खर्च हुई है, इन्हें अभी मिल जानी चाहिए। उन्होंने प्राथमिक शाला के छात्रों से चर्चा की और गर्म कपड़ों का वितरण किया।

कलेक्टर कोचर ने स्कूली छात्रों से हाथ धुलाई के संबंध में भी पूछा, छात्रों ने हाथ कैसे धोते हैं बताया। उन्होंने ग्राम की महिलाओं से भी चर्चा की। महिलाओं ने बताया कॉलोनी से उमराहो तक आने के लिए सड़क मार्ग नहीं है, महिलाओं ने अपनी बुनियादी परेशानियों के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर कोचर ने अधिकारियों से चर्चा की फिर महिलाओं से कहा सरकारी जगह है, सोमवार को प्राक्कलन बनाकर मिलते ही स्वीकृति दी जाएगी, मार्ग का काम हो जाएगा। यदि सबके लिए सड़क है, तो फसल का अतिक्रमण है, तो यदि फसल पकने वाली हो तो काटने दीजिए उसको काटने के बाद काम किया जाए। गांव की वैजयंती बाई की बेटी की सर्पदंश की घटना में मृत्यु होने पर कलेक्टर श्री कोचर ने 4 लाख रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया। ग्रामवासियों द्वारा नामांतरण, फोती, बटवारा आदि की समस्या रखने पर इस सबंध में राजस्व अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण के लिए कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी-कमर्चारी मौजूद रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार