तेज गति बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतरी, चालक की मौत, एक घायल

 तेज गति बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतरी, चालक की मौत, एक घायल

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर रविवार की रात ग्राम पंचायत जमुडी के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। जबकि 21 वर्ष युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत अचंलपुर गांव के निवासी इन्द्रसिंह का 18 वर्षीय पुत्र अरेंद्र सिंह अपने साथी 21 वर्षीय लखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह के साथ मित्र को छोड़ने के लिए रविवार की शाम अनूपपुर आया। वापस लौटते समय देर रात जमुडी के छीरापटपर एवं सजहा के बीच तेज गति से के कारण बाइक मुख्य मार्ग से नीचे उतरकर एक बड़े पत्थर से टकरा गई, जिससे अरेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, वही पीछे बैठा लखन सिंह रात भर घटनास्थल के पास ही पड़ा रहा। सोमवार सुबह होश आने पर वह पास ही सजहा तिराहा पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनूपपुर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों सौंप दिया गया।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि