कालू लामा गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद
रांची। रांची के बारियातू पुलिस ने कालू लामा गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में अंकित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, पांच गोलियां, 50 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को बारियातू थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोरेया रोड स्थित मुंडा होटल परिसर में कालू लामा गिरोह के कुछ सदस्य हथियार के साथ मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर होटल को घेरकर छापेमारी की गई, जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
टिप्पणियां