धनबाद में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, 45 लोग घायल
धनबाद। अवैध खदान में कोयले की कटाई करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 40 से 45 मजदूर घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों में से 12 मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र एनएच 19 लेदाटाड़ में मजदूरों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में पिकअप वैन में सवार महिला-पुरुष सभी मजदूर घायल हो गए हैं। स्थानीय लोग सभी को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची लेकर पहुंचे। वहीं, पिकअप वैन ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया बताया जा रहा है कि जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र एनएच 19 लेदाटाड़ में मजदूरों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में पिकअप वैन में सवार महिला-पुरुष सभी मजदूर घायल हो गए हैं। स्थानीय लोग सभी को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची लेकर पहुंचे। वहीं, पिकअप वैन ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने के कारण सभी घायलों को तकलीफ उठानी पड़ी। एम्बुलेंस की कमी होने के कारण घायलों को बरामदे में 1 घंटे से अधिक इतंजार करना पड़ा। दो डॉक्टर किसी तरह से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज किये। एम्बुलेंस आने पर सभी को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया, जिसमें 12घायल मजदूरों की स्थिति गंभीर है। वहीं, घायल मजदूर ने बताया कि सभी गिरिडीह जिले के अलग-अलग क्षेत्र से है। सभी अवैध कोयला खदानों में कोयला कटाई लदाई का काम करते हैं। प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक पिकअप वैन अवैध खदानों में कोयला काटने वाले मजदूरों को लेकर आती हैं।
टिप्पणियां