पश्चिम सिंहभूम में मुख्यमंत्री उपचार योजना के तहत दो कैंसर मरीजों को 9.67 लाख की सहायता
पश्चिम सिंहभूम । पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल में सोमवार को असाध्य रोग समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हंसदा ने की। बैठक में कैंसर से पीड़ित दो मरीजों के इलाज हेतु कुल 9.67 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
खुटपानी प्रखंड के भोया गांव निवासी 54 वर्षीय श्रीकांत इचागुटु, जो किडनी कैंसर से पीड़ित हैं और जिनका इलाज जमशेदपुर के मैहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है, उन्हें 4.67 लाख रुपये की सहायता दी गई। वहीं झींकपानी प्रखंड के माटागुटु गांव निवासी 51 वर्षीय सीदीयू खंडाइत को मुख कैंसर के इलाज के लिए आदित्यपुर के सेव लाइफ हॉस्पिटल में इलाज हेतु 5 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई।
बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 में अब तक जिले के 13 मरीजों को कुल 45.48 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। उन्होंने योजना के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।बैठक में डॉ. बारियल मार्डी, डॉ. पॉलिना मुंडू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियां