भाजपा के मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक आज, राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री होंगे शामिल

 भाजपा के मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक आज, राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री होंगे शामिल

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय में शुरू होने वाली है। कमेटी के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित इस बैठक में कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यह कमेटी की पहली और अहम बैठक है।

उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक, पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में 27 सदस्य हैं, जिनमें स्मृति ईरानी, भूपेन्द्र यादव, विष्णु देव सई, डॉ. मोहन यादव, डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा, विनोद तावड़े, ओपी धनखड़ शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां