आरटी-पीसीआर जांच के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने भेजे

    आरटी-पीसीआर जांच के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने भेजे

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच प्राधिकारियों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए “पर्याप्त” संख्या में नमूने भेजने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन नमूनों में कोविड संक्रमण पुष्टि हुई है, उनका जीनोम अनुक्रमण कराने का भी आदेश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 594 नए मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई, जो एक दिन पहले 2,311 थी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी/गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले में एक बैठक बुलाई थी।

एक अधिकारी ने कहा, “दिशानिर्देशों के अनुसार, आरटी-पीसीआर जांच के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने भेजे जाने हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन नमूनों में कोविड संक्रमण पुष्टि हुई है, उनका जीनोम अनुक्रमण कराया जाए। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया  स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
जिनेवा। स्विट्ज़रलैंड की रियोला झेमाइली ने गुरुवार को फिनलैंड के खिलाफ मुकाबले के अंतिम क्षणों में गोल कर टीम को...
यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह