यूपीए सरकार ने राईट टू फूड भोजन का अधिकार कानून लागू किया था-कांग्रेस

यूपीए सरकार ने राईट टू फूड भोजन का अधिकार कानून लागू किया था-कांग्रेस

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा सरकार बनने पर 10 किलो अनाज देने की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो अनाज दिया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने प्रति परिवार 35 किलो चावल दिया, जिसे भाजपा सरकार बंद कर प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल दे रही है, जो गरीबों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राईट टू फूड भोजन का अधिकार कानून लागू किया था, जिसके चलते ही केंद्र सरकार प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दे रही है। अब उसमें बढ़ोत्तरी किया जाएगा। बीते 10 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों पर अत्याचार किया है, हर वर्ग रोजी, रोजगार के गंभीर संकट से जूझ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी देश की मूल समस्या हो गई है और इससे निजात देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव में अनेक घोषणा की है और योजना बनाई है जिस पर देश की जनता भरोसा कर रही है। धनंजय ने कहा कि जनता, भाजपा सरकार के तानाशाही और मनमानी से हताश और परेशान है। भाजपा सरकार की कुनीतियों से हर वर्ग परेशान है। हर हाथ में बेरोजगारी दिख रहा है, हर घर में महंगाई तांडव कर रही है। कांग्रेस, जनता की इन्हीं मुद्दों पर सदन से लेकर सड़क तक में लड़ाई लड़ी और अब चुनाव में भी जनता की इन्हीं समस्याओं को अपने न्याय पत्र में आकार देकर देश के सामने विजन को रखा है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि