दो इको वेन चोरी के आरोपित गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस आरोपित तक पहुंची
धमतरी। दो अलग-अलग स्थानों से हुई दो इक्को वेन की चोरी तथा जिला गरियाबंद में हुई मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना दुगली एवं साइबर सेल तकनीकी टीम ने आरोपितों को पकड़ा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुहाननाला निवासी ओहिल कुमार मरकाम 30 वर्ष ने 17 फरवरी की रात अपनं घर के सामने सफेद रंग की इको वेन खड़ी की थी। वेन का अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला।कैमरा देखने से पता चला 18 फरवरी की सुबह 2.26 बजे दो अज्ञात चोर अपने मुंह पर छिटदार नीला-काला तथा लाल रंग का स्कार्प बांधकर आए।इक्को वेन का दरवाजा खोलकर वाहन को चाेरी कर ले गए। घटना स्थल से कुछ दूरी शिव कुमार के मकान के सामने एक लाल रंग मोटरसइकिल होंडा ड्रीम युगा पड़ी मिली। वेन चोरी करने आए आरोपित मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पतासाजी के बाद मोहम्मद सरफराज 23 वर्ष एवं वसीम कुरैशी 24 वर्ष दोनाें निवासी ग्राम पचेड़ा थाना अभनपुर जिला रायपुर को धारा 41 ए का नोटिस दिया गया। दोनों आरोपित थाना में उपस्थित नहीं हुए। तब पुलिस ने दोनों को ढूढ़कर पकड़ा और पूछताछ की। आरोपित वसीम से ग्रे रंग के इक्को वेन तथा सरफराज से सफेद रंग के इक्को वेन पुलिस ने जब्त किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी दुगली उनि अमित बघेल, आरक्षक गोकुल राम सिन्हा, रामायण कंवर, प्रकाश सोनी एवं साइबर सेल धमतरी से प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश साहू, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक मुकेश मिश्रा. विरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, कमल जोशी योगदान रहा।
मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित को रूद्री पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित लुनकरण बंजारे 19 वर्ष नालापारा ग्राम सोरम को गिरफ्तार किया है। आरोपित नंबर प्लेट निकाल कर बाइक बेचने की फिराक में था। 19 फरवरी को भुवनलाल मीनपाल की बाइक गंगरेल के अंगार मोती के पास से चोरी हो गई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा एवं बाइक जब्त की। कार्रवाई में डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे, सउनि भीष्म कुमार अवस्थी, अरविंद नेताम, प्रआर देवेंद्र गजेंद्र, आरक्षक योगेश नाग, शशिकांत साहू, शबा मेमन का योगदान रहा।
टिप्पणियां